देहरादून 17मई । नगर निगम कार्यालय में मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत गोद लिए छह क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को नि-क्षय मित्र बनकर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई। कहा हम सब मिलकर रोग को मिटा सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मजबूती से क्षय रोग से ग्रसित जनों के नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोग को मिटा सकते हैं। आइए, आप भी इस अभियान से जुड़कर नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोग को हराएं।