हरिद्वार। देर रात बहाराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। गोलीबारी में एक पुलिस जवान भी मामूली रूप से घायल हुआ है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश और पुलिस जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसमें से एक बदमाश को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।
देर रात कोर कालेज के पास खेतों में गौकशी की सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस व सीआईयू रूड़की की टीम मौके पर पहुंची तो कांबिंग के दौरान भारापुर जाने वाले मार्ग पर खेतों में कुछ व्यक्ति गौकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गयी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, एक बाईक, एक गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल सिपाही व बदमाश को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की ले जाया गया। बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमान संभालते हुए फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग शुरू की। कांबिंग के दौरान पुलिस टीम ने फरार हुए बदमाशों में से एक बिलाल निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यूपी को दबोच लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ तस्लीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना बहादराबाद में धारा 307, आर्म्स एक्ट तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए सावेज के खिलाफ सहारनपुर व हरिद्वार के भगवानपुर में गौकशी के कई मुकदमें दर्ज हैं। फरार हुए गुल्लु उर्फ तस्लीम हरियाणा, यूपी, देराहदून के रायवाला थाना व हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं।