बच्चों का भविष्य उज्जवल करना हम सभी का कर्तव्य: डॉ. फारूख
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से बल्लूपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन कर रहे 150 बालक-बालिकाओं को दीप लोक स्थित श्री राम मंदिर सभागार में लेखन सामग्री एवं स्वच्छता अभियान के तहत साबुन वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस फारुख, जस्टिस राजेश टंडन विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद साधना जयराज रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर फारुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जिनको सजाना संवारना, उनका भविष्य उज्जवल करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। साथ ही बच्चे भी अगर बराबर का सहयोग कर अपना ध्यान लगाकर पढ़ाई करें तो निश्चित रूप से वह हर ऊंचाई को छुएंगे और अपनी मंजिल हासिल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मैं संगठन के सभी कार्यों को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से देखता रहता हूं और संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करता रहता है। कामना करता हूं कि वह भविष्य में इसी तरह बढ़ चढ़कर समाज को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि डॉक्टर फारुख साहब का जस्टिस राजेश टंडन का साधना जयराज का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एसपी सिंह, सुनील अग्रवाल, पंडित सुभाष चंद्र सतपति, पुनीत बग्गा, विशंभर नाथ बजाज, बबीता आनंद, प्रमोद गुप्ता, अंशिता शर्मा, सुमन पाल, अनुराग गुप्ता, पूनम मसीह, स्कूल प्रधानाचार्य अब्दुल वाजिद, स्कूल की शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।