समिति के प्रदेश चैयरमेन बने डॉ सतीश अग्रवाल

0
385

देहरादून। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के मूल मंत्र” अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं! तथा अपराध विहीन समाज की स्थापना हेतु समर्पित संस्था “उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति” की बैठक में समिति को गति प्रदान करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के समर्पित समाजसेवी डॉ सतीश अग्रवाल को प्रदेश चैयरमेन मनोनीत किया। समिति के प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि यह नियुक्ति तदर्थ की गई है। ज्ञातव्य है कि समिति के पूर्व प्रदेश चैयरमेन दिनेश जैन की कोरोना काल में हुए आकस्मिक देहावसान के कारण यह पद रिक्त चला आ रहा था। जिसे डॉ सतीश अग्रवाल की नियुक्ति से पूर्ण कर दिया गया। बैठक में समिति के अन्य कार्यों में नशामुक्त एवं अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए संगोष्ठियों के आयोजन पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि जेल मेनूएल के अनुसार अपराध निरोधक समिति के जिला अध्यक्ष के रुप में जिला अध्यक्ष पदेन जिला अधिकारी होते हैं, तथा प्रदेश स्तर पर सरकार के मंत्री संस्था के प्रदेश अध्यक्ष होते हैं। वर्तमान में संस्था तीन सौ अधिक आजीवन सदस्य एवं पदाधिकारी है। जो वर्ष में प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा गांधी जयंती पर जिला कारागार में पधार कर बंदी भाई बहिनों को अपराध से दूर रहने हेतु प्रेरित करते हैं। बैठक में समिति के जिला सचिव स०गुरजीत सिंह, अर्जुन दास भारद्वाज, सोमप्रकाश शर्मा, सरोज बाला, मोती कुमार दीवान, प्रमोद शर्मा तथा प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल उपस्थित थे।