स्वास्थ्य मंत्री ने की नशामुक्त भारत अभियान की लांचिंग
देहरादून। नशामुक्त भारत अभियान की लांचिंग स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन करके की। उन्होंने कहा कि लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देकर उन्हें नशे से दूर रखना और नशामुक्त करना एक बड़ी जिम्मेदारी। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान और भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग देशभर में नशामुक्ति भारत अभियान देशभर में चला रहा है जो अब उत्तराखंड में भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सबके कल्याण को लेकर आध्यात्मिक मार्गदर्शन, पर्यावरण सुरक्षा, समाजसेवा के सामाजिक सरोकार को साकार करते हुए विभिन्न आयोजन होते हैं। संस्था के इन प्रयासों की सफलता गौरव की बात है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने करते हुए कहा कि एक समय भारत स्वर्ग था तब सुख, शांति, आनंद प्रेम सब कुछ था लेकिन अभी का मनुष्य इन नशों के कारण बहुत बिगड़ चुका है अब परमपित परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर बिगड़े हुए मनुष्य को देवता बना रहे हैं। आध्यात्मिकता को अपनाए तो जीवन व्यसन अथवा नशों से मुक्त हो सकता है। ब्रह्माकुमार सुशील भाई ने कहा कि जलशक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर जल संरक्षण की दिशा में जल जन अभियान चला रही है। संस्था 22 मार्च से पूरे भारत में जल सप्ताह के कार्यक्रम कर रही है और करने जा रही है। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक कन्सल्टन्ट नैशनल टोबाकू कंट्रोल प्रोग्राम अर्चना उनियाल ने कहा कि हम सबको एक व्यसनमुक्ति के एजेंट के रूप में काम करना है ताकि हम समाज को नशामुक्त कर सकें। ब्रह्माकुमारीज ने यह संकल्प लिया है कि हम आने वाली पीढ़ी, युवा और बच्चों को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाएं। इस अवसर पर सचिन दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हर्ष वर्धन, नया अवतार नशा मुक्ति केंद्र, नीरज, जीवन रक्षक नशा मुक्ति केंद्र, मनोज सैनी, हौसला नशा मुक्ति केंद्र, प्रताप सिंह, नवीन किरन नशा मुक्ति केंद्र, मनीष महेंद्रु डीविनिटी नशा मुक्ति केंद्र, प्रीत कोहली, जागृति फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र से पधारे। मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी सोनिया ने किया।