लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त निरीक्षण किया
मसूरी। माल रोड के सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करने के लिए विभाग की नींद खुली व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने मसूरी पहुंचकर मालरोड के कार्य का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं मलवा दो दिन में हटाने को कहा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता जितेंद्र त्रिपाठी ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कार्य में विलंब हुआ है जिसका प्रमुख कारण अन्य विभागों के साथ तालमेल का अभाव रहा। वहीं मुख्यतः रोड के नीचे सभी लाइनें है जिसके कारण परेशानियां हुई है। इसलिए सभी विभागों का निरीक्षण के लिए बुलाया गया व उन्हें कहा कि वे अपने कार्य शीघ्र पूरा कर लें। ताकि मालरोड का सौदर्यीकरण निर्धारित समय सीमा से पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि मालरोड पर चौकों पर कॉब्लिंग का कार्य 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जो रोड के किनारे कॉब्लिंग होनी है वह आगामी एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जो अनावश्यक मलवा पड़ा है उसे दो दिन में हटा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मौजूद व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया कि उनकी मांगों पर सरकार ने गंभीरता से लिया व कार्य पूरा करने का भरोसा दिया। विभाग से कहा गया कि मालरोड को दस भागों में बांट कर दो सौ मीटर के पैच पर पहले कार्य पूरा करें व उसके बाद आगे दो सौ मीटर का कार्य करें ताकि परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मसूरी के लोगों को पर्यटकों की चिंता है, उन्होंने कहा कि मसूरी की छवि खराब न हो इसका प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, सहित जल संस्थान व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा भी मौजूद रहे।