यात्रा मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रहे: डॉ. मुरूगेशन

0
260

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने जनपद प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरूगेशन की ओर से प्रचलित चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब यात्रा के मद्देनजर समस्त जनपद प्रभारियों को आवश्यक पुलिस प्रबंध किए जाने के संबंध में कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं।

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दृष्टिगत समस्त गुरूद्वारों के ग्रंथियों के साथ समय से मीटिंग करते हुए उनसे श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए अनुरोध कर लिया जाए। जनपदीय वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपदों में यात्रा मार्गों पर उपयुक्त स्थानों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल नियुक्त कर नियमानुसार चैकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चिन्हित प्रेशर प्वाइन्टों पर यातायात संचालन के लिए पुलिस बल की नियुक्ति की जाए। चैकिंग के दौरान श्रद्धालुओं के साथ कोई दुर्व्यवहार व असुविधा न हो और पुलिस का आचरण और व्यवहार अच्छा रहे इस पर विशेष बल दिये जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत न हों। श्री हेमकुंड साहिब एवं चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग के दौरान लाठी/स्टिक व मॉडिफाईडस साईलेंसर को प्रतिबंधित किया जाएं। साथ ही दो पहिया वाहनों पर 3 सवारी तथा मिनी ट्रक में स्लिपर लगाकर यात्रियों को ले जाने इत्यादि पर प्रभावी ढंग से रोक लगायी जाए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर श्रद्धालुओं/यात्रियों को कार्यवाही के संबंध में समय-समय पर मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रकाशित की जाए, जिससे जनता में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ेगी।