पुष्पदंत सागर जी महाराज का दून आगमन पर जैन समुदाय ने किया भव्य स्वागत
देहरादून। गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज का पुष्पगिरी तीर्थ से ग्वालियर, भिंड, इटावा, खुर्जा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार से विहार करते हुए शुक्रवार लगभग 26 वर्षो पश्चात श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन देहरादून मे भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर 108 मुनि श्री पुष्पदंत सागर ने कहा कि मैं सभी श्रद्धालुओं से यही कहूंगा कि आत्म चिंतन करें, अपने को पहचाने और अपनी आत्मा का कल्याण करें। विहार के समय रेस कोर्स स्थित लोकेश जैन वीरेश जैन के निवास पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं एवं उनके पूरे परिवार सहित बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत और उनका जैन धर्मशाला में मंगल प्रवेश सकुशल कराया। कुआं वाला से विहार के समय लगभग 400-500 लोग मुनि श्री जी का श्रद्धालुओं ने स्वागत अभिनंदन किया, उनके चरण पखारे और बैंड बाजे के साथ जोर-शोर से हर्षोल्लास के साथ जैन धर्मशाला तक पहुंचे। संध्या कालीन आरती की गई जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विहार में जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री राजेश जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, जैन भवन के प्रधान सुनील जैन, मंत्री संदीप जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, अशोक जैन, आशीष जैन, सचिन जैन, अमित जैन, प्रवीण जैन, सुखमाल चंद जैन, रंजना जैन रचना जैन, बीना जैन, गौरव जैन, मिलन जैन, सचिन जैन, शशी जैन, मधु सचिन जैन, अर्जुन जैन, अमर जैन आदि लोग मौजूद रहे।