सीएम आवास कूच, चक्का जाम व बाजार बंद की चेतावनी

0
328

मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मालरोड सौदर्यीकरण विलंब के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने लाइब्रेरी बाजार में मालरोड की दुर्दशा पर धरना दिया व  लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं चेतावनी दी कि यदि जल्द मालरोड का कार्य पूरा नहीं किया जाता तो आंदोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री आवास कूच, चक्का जाम व बाजार बंद किया जायेगा।

लाइब्रेरी बाजार में बडी संख्या में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए और मालरोड के साैंदर्यीकरण में हो रही लापरवाही व इससे हो रही व्यापारियों की परेशानी को लेकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने दावा किया था कि 30 अपै्रल तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया। तीन माह पूर्व लाइब्रेरी में कार्य शुरू किया गया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र प्रशासन नहीं जागा तो मसूरी से देहरादून मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा, व उसके बाद चक्का जाम व बाजार बंद करेंगे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि व्यापार संघ लगातार मसूरी के हित के लिए आंदोलन कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, शहर कांग्रेस ने भी ज्ञापन दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी नहीं है लेकिन कार्य की समय सीमा तय होनी चाहिए व जो लापरवाही बरती जा रही है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि लापरवाही के कारण योजना पर पलीता लगाया जा रहा हैं, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद, दीपक सोनकर, राजेश गोयल, राजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश शर्मा, भरत सिंह पंवार, प्रमिला नेगी, नीरज अग्रवाल, शम्श अली, अनिल गुप्ता, राज कुमार, आदि मौजूद रहे।