एडीएम ने दिए संग्रहित अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश

0
245

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया रजिस्ट्री आफिस का औचक निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने गुरूवार को रजिस्ट्री आफिस का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चल रहे रजिस्ट्री कार्यों का अवलोकन किया साथ ही निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की रजिस्ट्री के दौरान अभिलेखों के साथ खतौनी लगाने तथा इंडेक्स आनलाईन करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने रिकार्डरूम का भी निरीक्षण किया रिकार्डरूम में संग्रहित अभिलेखों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर बताया कि गया कि रिकार्ड रूम में वर्ष 1958 से अभिलेख है तथा सहारनपुर से भी अभिलेख प्राप्त हुए है। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए कि भूमि घोखाधड़ी न हो इसके लिए भूमि क्रय विक्रय के दौरान अभिलेखों का इंडेक्स तैयार कर निम्नानुसार ब्यौरा तैयार किया जाए। अपर जिलाधिकारी की ओर से स्पष्ट किया गया कि सभी खरीद फरोख्त से पूर्व क्रेता यह सुनिश्चित कर लें कि भूमि पर किसी न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश तो नहीं है यथा-गोल्डन फॉरेस्ट एवं पीएसीएल से संबंधी भूमि के मामले न हो। अपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि प्रमाणित खतौनी अपलोड करना बाध्यकारी नही है बल्कि स्वैच्छिक हैं किंतु आम नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि खरीद-फरोख्त के समय बंधक संपत्ति की उपरोक्त पोर्टल से सर्च रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चत करें। निरीक्षण के दौरान उप निबंधक आरडी मिश्रा, डीएम डोभाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।