लोगों की परेशानी को शीघ्र दूर करने की मांग

0
217

कांग्रेसियों ने की जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड 17 एवं 18 में राशन लेने में आ रही दिक्कतों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने डीएसओ को बताया कि चुक्खूवाला में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जो कैलाश अग्रवाल की दुकान पर राशन लेते थे अब रवि शर्मा की दुकान से राशन मिलेगा लेकिन जब रवि शर्मा की दुकान पर लोग राशन लेने गये तो उन्होंने कहा कि सबका राशन राजेन्द्र अग्रवाल की दुकान से मिलेगा और राजेन्द्र अग्रवाल ने भी राशन देने से मना कर दिया और लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए शीघ्र दुकान का निर्णय लिया जाए और लोगों की परेशानी को शीघ्र दूर कर राशन विक्रेताओं को नौ माह से कमीशन नहीं मिला है जिससे लोग राशन नहीं उठा रहे है और लोगों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि दुकान सुबह व शाम दोनों वक्त खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी दूर की जानी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद डाक्टर बिजेन्द्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, निखिल कुमार, सुनील बग्गा, आशू रतूडी, संध्या रानी, अंजू पंवार, अतर लाल, पूनम सोनकर, विजय लक्ष्मी राजेन्द्र कुमार, लाजवंती आदि शामिल रहे।