दवाओं के मुख्य सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
174

मेडिकल स्टोर संचालक आरोपियों को सप्लाई की थी प्रतिबंधित दवाएं

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए मेडिकल स्टोर संचालकों को 1 लाख प्रतिबंधित दवाओं को उपलब्ध कराने वाले दवाओं के मुख्य सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सीएफए की आड़ में अवैध सप्लाई करता था। बता दें कि 67 हजार प्रतिबंधित नशीली दवाओं को अवैध रुप से बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रेमनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुद्धोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर मेडिकल स्टोर संचालक व उसके सगे भाई को कैमिस्ट की दुकान की आढ मे प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बेचते हुए 67848 कैप्सूलो व टैबलेट के साथ पकडा था जिनके द्वारा बरामद माल को इन्द्रप्रीत सिंह नाम के मेडिकल सप्लायर से खरीदना बताया था जिस पर शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। जिस पर मंगलवार को इन्द्रप्रीत सिंह निवासी रेसकोर्स को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी इन्द्रप्रीत सिंह ने पूछताछ में बताया की उसकी सुपर मेडिकल सप्लायर के नाम से अजबपुर चौक के पास मेडिकल स्टोर है जिसे वह पिछले 3 वर्षों से संचालित कर रहा है। मेडिकल स्टोर संचालकों ने बैंको, फाईनेंस कंपनी तथा मार्केट से करीब 70 लाख रूपए का लोन लिया हुआ था। किश्तों को चुकाने व मुनाफा कमाने के लिए इन्द्रप्रीत ने कृष्ण कुमार द्वारा दिए प्रलोभन को स्वीकार कर लिया तथा फरवरी माह में बद्दी हिमाचल प्रदेश की एन फार्मा मेडिकल कंपनी को 1 हजार ट्रामाडौल कैप्सूल का आर्डर दिया जिस पर कंपनी द्वारा मात्रा अधिक होने पर करीब 2 माह बाद इन्द्रप्रीत सिंह को 800 डिब्बों का आर्डर देहरादून पहुंचाया गया जिसे इन्द्रप्रीत सिंह 700 डिब्बे ट्रामाडौल के कृष्ण कुमार को सप्लाई कर दिए जबकि नारकोटिक्स दवाओं के लाईसेंस की शर्तों के अनुसार वह कृष्ण कुमार को 1 भी कैप्सूल नही दे सकता था। इसके पश्चात जब इन्द्रप्रीत को कृष्ण कुमार व उसके भाई विनय कुमार के ट्रामाडौल कैप्सूलों की बडी खेप के साथ पकड़े जाने की जानकारी मिली तो इन्द्रप्रीत ने कृष्ण कुमार के नाम पर सप्लाई का फर्जी बिल बनाया,ताकि पुलिस व ड्रग विभाग को गुमराह कर सके।