दो मेडिकल स्टोर संचालक भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
223

भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल, टैबलेट हुए बरामद, कीमत लगभग 50 लाख रूपए

देहरादून। देहरादून पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बडी रिकवरी करते हुए लगभग 68 हजार नशीले कैप्सूल, टैबलेट के साथ 2 मेडिकल स्टोर संचालकों को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कालाबाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपए बताई जा रही है।

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि देर रात पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी की सुद्धोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा केमिस्ट की दुकान की आड़ में लोगों को प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उस मेडीकल स्टोर पर दबिश दी तो मेडीकल स्टोर संचालक व उसका भाई अपनी दुकान पर प्रतिबंधित नशीली दवांए बेचते हुए पकडे गए। मेडीकल स्टोर की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को मेडीकल स्टोर से नशीली दवाओं की बडी खेप बरामद हुई है।  पूछताछ करने पर मेडीकल स्टोर संचालक ने बताया गया कि वह तथा उसका भाई दोनों केमिस्ट की दुकान चलाते हैं तथा ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में सामान्य दवाओं की आड में यह प्रतिबन्धित नशीली दवाओं  को नशे के आदे नौजवानों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उनके पास दवाओं को बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। दोनो आरोपियों कृष्ण कुमार व विनय कुमार निवासी बल्लूपुर फ्रैंडस कालोनी को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद प्रतिबंधित दवाओं के बैच नंबरों से इन दवाओं के निर्माता व स्त्रोतों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में आरोपी कृष्ण कुमार ने बताया कि हम 2013 से दवाओं को बेचने का कार्य कर रहे हैं। हमारे पास दवाओं को बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। ये प्रतिबंधित नशीली दवाएं केवल चिकित्सक की सलाह पर ही दी जाती हैं परन्तु नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा इन दवाओं को नशा करने के लिए प्रयोग किया जाता है, इसलिए हम लोग इन दवाओं की कालाबाजारी कर नशे के आदि व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचते हैं। हमारी सुद्धोवाला चौक पर ही वंश मेडिकल स्टोर तथा आयुष मेडिकल स्टोर के नाम से दो दुकाने हैं। प्रतिबंधित दवाओं को हम रेसकोर्स निवासी इंद्रजीत नाम के व्यक्ति से खरीदते हैं, जो कि धर्मपुर में दवाओं का डिस्ट्रीब्यूटर है। बरामद की दवाई का अनुमानित मूल्य कालाबाजार में 50 लाख रुपए है। नशीली दवाओं की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को  पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने  चालीस हजार रूपए तथा  पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की।