सतपाल महाराज ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

0
209

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को लेकर जिला मुख्यालय पर ली समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग। जनपद भ्रमण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिला कार्यालय सभागार में केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ यात्रा मार्ग में स्थित जीएमवीन के विभिन्न गेस्ट हाऊसों और जगह-जगह सड़कों, सेतुओं का भी निरीक्षण किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध में यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया हो ताकि किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई परेशानी न हो तथा अतिथि देवो भवः के तहत तीर्थ यात्रियों का स्वागत व सत्कार किया जाए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों में यात्रियों से किसी तरह से ओवर रेटिंग न की जाए इस पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों से भी अपील की है कि धाम में धार्मिक परंपरा एवं महत्व से ही दर्शन करें जिससे कि धार्मिकता बरकरार रहे। किसी भी तरह से पिकनिक की दृष्टि से न आएं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कैबिनेट मंत्री को विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.  एचसीएस मार्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.  आशीष रावत, लोनिवि, एनएच के अधिकारी, सतेंद्र बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।