भैरव गदेरे के पास फिर टूटा ग्लेशियर

0
110

बाधित हुआ केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग
ग्लेशियर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर टूटा
पैदल यात्रा को रोका गया, हेली सेवा पहुंच रही धाम
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग एक बार फिर से बाधित हो गई है। यहां दोबारे से भैरव गदेरे के पास ग्लेशियर आ गया है। जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में पैदल यात्रा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा गया है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीते रोज भी भैरव गदेरे और कुबेर ग्लेशियर में बर्फ खिसक गई थी। जिससे केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गया था। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का काम किया। जिसके बाद आज तीर्थ यात्रियों के लिए ही मार्ग खोल दिया गया था, लेकिन आज भैरव गेदरे में दोबारे ग्लेशियर टूटा है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने भैरव गदेरे के पास यह ग्लेशियर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर टूटा। जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से एक अपील की है। जिसमें उन्होंने यात्रियों से यात्रा मार्ग के पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाने को कहा है। साथ ही कहा कि जो यात्री जिस स्थान पर हैं, वो उसी स्थान पर सुरक्षित रहें। डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि जो यात्री हेली सेवा से केदारनाथ जाने चाहते हैं, वो हेलीकॉप्टर के जरिए जा सकते हैं, लेकिन ग्लेशियर आने पैदल यात्रा रोकी गई है। उन्होंने यात्रा मार्ग के दोनों ग्लेशियर पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस के जवानों को यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।