कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री को पत्र सौंप
देहरादून। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से मिले महानगर कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री को पत्र सौंपते हुए देहरादून जू के निकट हो रहे ध्वनि प्रदूषण को रोके जाने की मांग की।
उत्तराखण्ड सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपे पत्र में लालचन्द शर्मा ने कहा कि मालसी डियर पार्क जो कि वर्तमान में देहरादून जू के नाम से स्थापित किया गया है तथा उसमें बाहर से भी कई जानवरों को लाया गया है, के निकट बने होटल, रिसोर्ट एवं वैडिंग प्वाइंटों में तेज ध्वनि के साथ बजने वाले डीजे साउंड के कारण जू में रखे गये बेजुबान जानवरों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता एवं पशु प्रेमियों ने वन विभाग एवं शासन-प्रशासन को इस संबन्ध में अवगत कराते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने का अनुरोध किया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। देहरादून जू के आसपास बडे-बडे होटलों, रिसोर्ट एवं वैडिंग प्वाइंटों के लगातार हो रहे निर्माण के कारण देहरादून जू का भविष्य खतरे में पड़ गया है। देर रात्रि तक तेज गति से बजने वाले संगीत के कारण जू में रखे जंगली जानवरों में बेचैनी होने लगती है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि बेजुबान होने के चलते जंगली जानवर अपनी इस समस्या को बयां नहीं कर सकते हैं इसीलिए वन विभाग द्वारा अन्य वन्यजीव ़अभ्यारण्यों एवं पार्कों के निकट सड़क मार्ग पर भी वाहनों के हार्न तेजी से न बजाने के निर्देश दिये जाते हैं ऐसे में देहरादून जू के चारों ओर होने वाली तेज ध्वनि के कारण जू के सीमित क्षेत्र में रखे गये जानवरों पर क्या बीतती होगी। जानवरों की इस समस्या के समाधान एवं देहरादून जू के अस्तित्व को बचाये रखने हेतु इस प्रकार की ध्वनियों पर पाबंदी लगाया जाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने वन मंत्री से आग्रह किया कि मालसी स्थित देहरादून जू के निकट होटल, रिसोर्ट एवं वैडिंग प्वाइंटों में बजने वाले तेज गति के ध्वनि यंत्रों व डीजे साउंड को प्रतिबन्धित किया जाय। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस पर कडी कार्रवाई की जायेगी तथा उन्होंने मालसी रेंज के डीएफओ को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रतिनिधिमण्डल मे पूर्व विधायक राजकुमार , प्रवक्ता दीप वोहरा, भरत शर्मा ,नीरज नेगी