देहरादून। दून सिख वेलफर सोसायटी ने श्री गुरू नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में अभाव ग्रस्त समाज से आएं बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की। प्रधानाचार्या ने हमारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह से संपर्क किया। स्कूल की प्रधानाचार्या गुरुप्रीत कौर रंधावा ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल को जब भी कोई आवश्यकता होती है तो वे सदैव तत्पर रहते है। संस्था के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान ने संस्था अपनी शपथ के अनुसार समाज के अभावग्रस्त की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है। शिक्षा अनुदान सीमित के चेयरमैन सरदार जीएस डंग जी कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह भाटिया, सचिव केके अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतनाम सिंह, स्कूल की अध्यापिकाएं आदि मौजूद रहे।