नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कोचिंग सेंटरों से जुड़ रहे तार
एसटीएफ करेगी पूरे प्रकरण में छानबीन: एसएसपी अग्रवाल
देहरादून। एसटीएफ ने आईलेट्स की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अब एसटीएफ की नजर परीक्षा कराने वाले कोचिंग सेंटरों पर भी है जिनकी छानबीन की जाएगी।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत माह में एसटीएफ कार्यालय पर दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह दीगरा गुडगांव द्वारा आईलेट्स की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि उसने आईलेट्स का एग्जाम दिया है और उनको जानकारी मिली है कि उनकी आंसर शीट व ओएमआर शीट के साथ हेरफेर की गई है। एसटीएफ ने इस प्रकरण में अभ्यर्थियों की शिकायत पर गंभीरतापूर्वक जांच शुरू की। जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि 25-26 फरवरी की रात्रि में देहरादून में कंटेनर चालक जितेंद्र के खाते में कुछ धनराशि यूपीआई के माध्यम से जमा कराई गई थी जिनकी जांच की गई तो पंजाब लुधियाना से एक व्यक्ति समिंदर मंडी द्वारा ये रकम जितेंद्र के खाते में जमा कराई गई थी। पड़ताल की गई तो समिंदर मंडी का पिछले कुछ सालों से आईलेट्स की परीक्षा की तिथियों में देहरादून आना पाया गया तथा यहा के लोकल ट्रांसपोर्टर्स से संपर्क कर वाहनों को किराए पर लेना पाया गया। जांच के दौरान परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी आईडीपी के प्रतिनिधि जयदीप सिंह (हेड क्वालिटी एंड कंप्लायंस ऑफीसर) पूछताछ की गई। इस संबंध में चालक जितेन्द्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस परीक्षा के कुछ रोज पहले समिंदर मंडी, साहिल कुमार और एक अन्य ने उसे बुलाकर आईलेट्स परीक्षाओं की ओएमआर शीट कुछ देर के लिए उन्हें सुपुर्द करने की एवज में तीन लाख रूपए देने तय किए गए। जिससे वह लालच में आ गया उसने इस काम के लिये अपने ब्लू डार्ट कंपनी के मैनेजर शब्बीर खान को भी साथ में मिला लिया। तय योजना के अनुसार मोहंड का जंगल पार करते ही समिंदर मंडी और साहिल ने उसकी गाड़ी से पीछे लगा लॉक को पेचकस के माध्यम से खोलकर उसके अंदर रखा आईलेट्स के पेपर का सूटकेश अपने कब्जे में ले लिया और उसको दिल्ली बार्डर पर मिलने को कहा। दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने पर समिंदर मंडी और साहिल द्वारा ओएमआर शीट वाला सूटकेस फिर ट्रक में रखकर लॉक लगा दिया। एसटीएफ ने इस प्रकरण में जितेंद्र निवासी हरदोई, साहिल निवासी लुधियाना व शब्बीर खान निवासी माजरा पटेलनगर को गिरफ्तार कर लिया तथा मास्टर माइंड समिंदर की तलाश जारी है।