स्मार्ट सिटी के कार्यों से शहर की जनता परेशान: राजकुमार
देहरादून। स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितताओं के कारण जनता हो रही परेशानियों के विरोध में कांग्रेसियों ने स्मार्ट सिटी के कार्यालय पहुंचकर परियोजना प्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया और स्मार्ट सिटी का कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि जल्द की कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि प्रारंभ से ही देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य में अनियमिताओं के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत कई हजार करोड़ रूपए की परियोजना जारी की गई थी जिसके तहत शहर में कई विकास कार्य कराए जाने थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही धामावाला में अभी तक चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य से व्यापारी वर्ग परेशान है कभी धूल मिटटी के कारण दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है तो कभी सड़के खुदी होने से जाम व दुर्घटना की स्थिति बन रही है। पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखे गए है पर अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान करें और स्मार्ट सिटी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच करवाए अन्यथा जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सोम प्रकाश, नागेश रतूडी, अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, दीप वोहरा, अमीचन्द, वीरेन्द्र बिष्ट, जहांगीर खान, ओमी यादव, विवेक चौहान सहित अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।