वेस्ट पिक्कर्स के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम
देहरादून। नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत देहरादून क्षेत्र में गली- मोहल्लों से सूखे कचरे को उठाने का काम करने वाले सफाई मित्रों या वेस्ट पिकर समुदाय के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया जिसमें सूखे और गीले कचरे को अलग करने के फायदे से उनको अवगत किया गया साथ ही सफाई व्यवस्था के समय कैसे अपनी सुरक्षा भी करें की जानकारी दी गई।
नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल की ओर से कांवली रोड स्थित सामुदायिक भवन पर आज सूखे कचरे को उठाने का काम करने वाले वेस्ट पिक्कर को सुरक्षा किट प्रदान की गई जिसमे पहचान पत्र, रिफ्लेक्टर कोट, दस्ताने वा मास्क था. देहरादून में वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से वर्ष 2019 में किए गए सर्वे के दौरान लगभग 700 परिवार ऐसे चिन्हित किए गए थे जो यह सब काम कर रहे है और हर वर्ष नगर निगम की ओर से इनको स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देश अनुसार सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते है, इसी क्रम मे आज भी 250 वेस्ट पिकर्स को यह सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए है। देहरादून में कांवली रोड,चुना भट्टा, बिंदल पुल के नजदीक बस्ती, सपेरा बस्ती और करगी चौक पर यह परिवार निवास करते है। वार्ड पार्षद विशाल कुमार की ओर से बताया गया कि लगभग 250 वेस्ट पिक्कर्स परिवार केवल हमारे वार्ड के कांवली रोड बस्ती पर निवास करते है और सुबह सुबह ही यह लोग अपने काम पर निकल जाते है, यहां वहां पड़ा प्लास्टिक, पेपर, गत्ता, कांच, पन्नी आदि इनके द्वारा एकत्रित किया जाता है और इसको बेचकर इनका जीवन यापन भी होता है। नगर निगम की ओर से आज इनको एक पहचान देने का काम किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से मिताली रावत, नवीन कुमार सडाना, ओसिनिका, पूजा, सौरभ आदि मौजूद रहे।