नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
175

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम पहुंचानी थी नशे की खेप

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने नशे की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को तस्करी करते धर दबोचा।  पकड़े गए आरोपी को नशे की खेप राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एक कार्यक्रम में पहुंचानी थी। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया।

रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाने स्तर पर एक टीम लगाई गई है। टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर नशे की सप्लाई करने वाला तस्कर एक बड़ी खेप लेकर रायपुर स्टेडियम में किसी को डिलीवरी देने आएगा। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर  महाराणा प्रताप चौक के निकट मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से तलाशी के दौरान लगभग 100 ग्राम स्मैक, नशे के 2818 कैप्सुल/गोलियां, 3 किलो चरस तथा 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं रूडकी जनपद हरिद्वार का रहने वाला हूं। अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रूडकी से अन्य स्थानों पर स्मैक को बडी मात्रा में बेचने व पहुंचाने का काम करते है।  मेरे मित्र से देहरादून निवासी एक लडके ने स्मैक की डील की थी। जिसमें ढाई लाख रूपए कीमत की 25 ग्राम स्मैक को राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून निवासी लडके को पहुंचानी थी। आरोपी की पहचान गुलजार निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार के रूप में हुई आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंदन राम,  एसएसआई  नवीन जोशी,  एसआई राजीव धारीवाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप, दीप प्रकाश, संतोष, करणपाल कास्टेबल सौरभ वालिया शामिल रहे।