देहरादून। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड द्वारा G-20 मिशन के अंतर्गत वसुधैव कुटुम्बकम एक वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के कार्य अत्यंत सराहनीय है। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि विदेशों में भारतीयों को गौरव पूर्ण सम्मान प्रदान करवाने में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नाम सर्वोपरि है। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद भी विश्व के अनेक देशों में भारत का नाम आगे बढ़ा रही है । जोशी तथा अन्य पदाधिकारियों ने एक खिलाड़ी जो खेल के दौरान ही दिव्यांग हो गयी थी गरिमा जोशी को भी सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल पूर्व आई जी सेवा निवृत्त ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष दयानंद चंदोला ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के इतिहास से परिचय प्रस्तुत किया। G-20 के अंतर्गत वसुधैव कुटुम्बकम एक वार्ता में हेतु पधारे वक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद संस्था से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।अन्य वक्ता के रूप में डोली डबराल ने कहा वसुधैव कुटुम्बकम के ही मार्ग पर हमारा राष्ट्र और अपना प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड भी आपसी सौहार्द्र, मित्रता एवं शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। सम्मेलन को उपाध्यक्ष मधु बैरी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व कुलपति डॉ सुधा रानी पांडेय ने बताया कि वर्ष 1980 में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के माध्यम से मुझे भी रुस और मारीशस में भ्रमण करने का अवसर मिला है जिसके अनुभव में हमने विश्व में भारतीयों के कार्यों की सराहना को देखा समारोह में देहली से पधारे अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय भल्ला ने परिषद द्वारा विश्व में कृत कार्यों से अवगत कराया। समारोह में उपाध्यक्ष डा एस फारूख ने उम्दा शेरों शायरी से समारोह को रोचक बना दिया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए परिषद के उपाध्यक्ष राकेश ओबराय ने सभी का आभार ज्ञापित किया। समारोह में हरिद्वार से पधारे अविनाश ओहरी, मसूरी से मनोरंजन त्रिपाठी सेवा निवृत्त आई जी,आर के बक्शी,राजेश बौड़ाई, शकुन्तला,अशोक शर्मा, प्रमिला भट्ट, कुसुम कोठियाल, नरेश बंसल, प्रवीण ममगाईं, अभिषेक बौड़ाई,साधना बहुगुणा ,शैल बिष्ट,पी सी डंगवाल, टी आर उनियाल, अरूण शेखर बहुगुणा, अर्पण नैथानी, डॉ मुकेश गोयल,धनपति कोठियाल आदि अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन उपाध्यक्ष डोली डबराल ने किया।
Home उत्तराखण्ड वसुधैव कुटुम्बकम एक वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के कार्य अत्यंत सराहनीय:...