द एलटिस इंटरनेशनल स्कूल पर किया प्रदर्शन, शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अभिभावकों को फीस वापस नहीं कर रहा स्कूल प्रबंधन: वर्मा
देहरादून। द एलटिस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ईद से पूर्व नाट्य रूपांतरण के जरिए हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने जैसा मंचन कराने पर कुछ अभिभावकों की ओर से बच्चों को विद्यालय से निकालकर उनकी फीस वापस देने पर स्कूल प्रशासन ने विरोध और बदतमीजी की जिसको लेकर शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन और खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
उनका कहना था कि आखिर यह किस प्रकार का चलन है कि विद्यालय में किताबें ही धर्म होती है लेकिन हिंदू बच्चों के ऊपर इस्लामिक मानसिकता थोपने का प्रयास क्यों किया जा रहा है और इसमें सख्त कार्रवाई करने को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल जी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। महानगर देहरादून में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने इस विषय को डीजी एजुकेशन वंशीधर तिवारी तक पहुंचाया गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए इसमें भी जांच के लिए निवेदन किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से इस्लामी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं कहीं ना कहीं संबंधित महकमो की निष्क्रियता है चाहे वह शिक्षा विभाग हो या अन्य। वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से मजारे, मस्जिद, मदरसे बन रहे हैं। जहां शिक्षा नीति को धत्ता बताकर ऐसे कार्य हो रहे हैं। विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। अगले चरण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल सीधे प्रदेश मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्ता कर ऐसी निरंकुश गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन करेगा।