देहरादून 28अप्रैल । सिल्वर सिटी मॉल में गढ़वाली फिल्म प्रधानी का प्रीमियर शो सुबह 10:30 बजे प्रारंभ किया गया । इस समय मूवी के सभी कलाकार व फिल्म के प्रोड्यूसर भी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में दीपक जुयाल प्रदेश महामंत्री शिवसेना व प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान और शिवसेना की पूरी टीम उपस्थित रही जिसमें प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल जी द्वारा फीता काटकर फिल्म का उद्घाटन किया गया फिल्म की लॉन्चिंग में सभी गणमान्य लोग व मीडिया के कर्मी उपस्थित रहे फिल्म मे गढ़वाल मैं फैल रहे नशे के कारोबार के कारण जो विनाश हो रहा है इस ज्वलनशील विषय की तरफ दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया गया। फिल्म देखकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया।