अब नहीं देने होंगे शराब के अधिक दाम

0
108

राम मोहन एसोसिएशन ने दुकान के बाहर लगाया बारकोड

देहरादून। मदीरा पीने वाले लोगों को अब प्रिंट रेट से अधिक दाम नहीं चुकाने होंगे। ओवर रेट की शिकायत को देखते हुए पलटन बाजार में बारकोड की सुविधा की गई है, इसके माध्यम से ग्राहक को अधिक दाम नहीं चुकाने होंगे। उत्तराखंड की यह पहली दुकान है, जिस पर ग्राहक उसी रेट पर शराब खरीदेगा जो लिखा होगा। अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक दाम पर शराब बेचने वालों के लाइसेंस सस्पेंड होंगे? नई आबकारी नीति में इसका प्रावधान किया गया था, लेकिन दुकानदारों को इसकी परवाह नहीं है। अभी भी जनपद ही नहीं पूरे उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें आम हैं। राम मोहन एसोसिएशन की पलटन बाजार में शराब की दुकान है, जिन्होंने एक नई पहल की शुरूआत की है। इस संबंध में दुकान के मालिक मोहित से बात की गई, उन्होंने कहा- ओवर रेट की शिकायत को देखते हुए उनकी ओर से बारकोड लगाया गया है। ग्राहक स्कैन करके वाइन या बीयर के दाम मालूम कर सकता है। जो रेट लिखे होंगे, वह लिए जाएंगे। अगर फिर भी ज्यादा रेट वसूले जाते हैं तो उन्होंने टोल फ्री नंबर भी दिया है, जिसकी शिकायत की जा सकती है। इस तरह की देहरादून में पहली यह पहली दुकान है, जिस पर बाकायदा रेट लिस्ट लगा दी गई है।