जल्द शुरू होगी 104 मदिरा की दुकानों की आंवटन प्रक्रिया

0
203

आबकारी आयुक्त आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

विभाग को 419.52 करोड़ रुपये का राजस्व मिलना शेष

देहरादून। आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने जनपद के जिला आबकारी अधिकारियों, उप आबकारी आयुक्त, परिक्षेत्र, मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा आयुक्तालय के समस्त अधिकारियों के साथ राज्य में मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की। बैठक में जनपदवार मदिरा दुकानों के अव्यवस्थापित रहने के संबंध में संबंधित जनपद के जिला आबकारी अधिकारी से जानकारी की गई तथा उन्हें अवशेष अव्यवस्थापित मदिरा दुकानों का तत्काल व्यवस्थापन कराए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि अद्यतन तक कुल 104 मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन होना शेष है, जिसमें 419.62 करोड़ रूपये का राजस्व निहित है। राज्य में स्थित कुल 627 मदिरा दुकानों में से 523 मंदिरा दुकानों का व्यवस्थापन हो चुका है, जिसका कुल निर्धारित राजस्व 2365.05 करोड़ रूपये के सापेक्ष रूपये 1945.9 करोड़ रूपये व्यवस्थापित हो चुका है तथा 419.52 करोड़ रुपये का राजस्व व्यवस्थापित होना अवशेष है।

इस प्रकार मात्र 17.7 प्रतिशत राजस्व शेष है। जनपद ऊधमसिंहनगर में 30 प्रतिशत, नैनीताल में 21 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल में 49 प्रतिशत अल्मोड़ा में 33 प्रतिशत् उत्तरकाशी में 54 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 39 प्रतिशत बागेश्वर में 55 प्रतिशत तथा चमोली में 21 प्रतिशत का व्यवस्थापन होना शेष है। उत्तरकाशी में 54 प्रतिशत्, पिथौरागढ़ में 39 प्रतिशत बागेश्वर में 55 प्रतिशत् तथा चमोली में 21 प्रतिशत् का व्यवस्थापन होना शेष है। समस्त जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्य सचिव के आदेशों के क्रम में अपने-अपने जनपद के जिलाधिकारियों से संपर्क कर शत-प्रतिशत मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन कराना सुनिश्चित करें।  जिला आबकारी अधिकारियों की ओर से अवशेष मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन के लिए 3 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने को अनुरोध किया गया, इस क्रम में उन्हें पूर्ण पुनः निर्धारित राजस्व पर मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर कराने के निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि तीन दिवस पश्चात् पुनः दुकानवार समीक्षा की जाएगी तथा गुणात्मक सुधार न होने पर संबंधित जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

शत-प्रतिशत राजस्व पर दुकानें संचालन के दिए हैं निर्देश: सेमवाल

आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी जनपद में शेष मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन को लगाई गई है। संबंधित अधिकारियों को और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। दैनिक आधार पर संचालित मंदिरा दुकानों के राजस्व की चोरी या अनियमितता पाए जाने संबंधित जिला आबकारी अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा तथा पर्यटक सीजन के मद्देनजर मदिरा दुकानों को शत-प्रतिशत राजस्व पर व्यवस्थापित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अवैध शराब रोकथाम के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।