स्कूलों-कॉलेजों के समीप से हटेंगी शराब की दुकाने

0
226

जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को दिए चिन्हिकरण के निर्देश

देहरादून। स्कूलों-कॉलेजों के समीप स्थित शराब की दुकानों को जल्द ही हटाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए अधिकारियों को ऐसी दुकानों को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही ये भी कहा कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले, मादक पदार्थ की दुकानें भी न हों। जिलाधिकारी  सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नारकोटिक्स के संबंध में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को ड्रग्स एवं नशे के दुष्प्रभाव को रोकने से संबंधित पाठ्यक्रम एनसीईआरटी की पुस्तक में सम्मिलित किये जाने के लिये पत्राचार करें, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उन्होंने स्कूलों में कांउिसलिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए स्कूलों एवं कॉलेजों के समीप यदि कोई शराब की दुकानें है तो उसकी सूची तैयार करें जिससे भविष्य में उन दुकानों का हटाया जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि स्कूल कालेजों से 100 मीटर के भीतर तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले/मादक पदार्थ की दुकानें न हो।  पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि भविष्य में जो भी कार्यवाही हो उसे बढ़े स्तर पर अवैध रूप से हो रहे नारकोटिक्स से संबंधित कारोबारियों/तस्करों पर कार्यवाही की जाए एवं स्कूलों तथा हॉस्टलों की नियमित निगरानी करते हुए प्रत्येक स्कूल/हॉस्टल में नारकोटिक्स से संबंधित कार्यवाही एवं अभिभावकों के साथ काउसिलिंग करनें तथा समस्त कार्यवाही की सूचना आगामी बैठक में प्रस्तु करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत,  डॉ. निधि रावत, ड्रग इंस्पैक्टर नीरज कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।