देहरादून। राजधानी के ग्यारह ब्राह्मण घटक संगठनों के प्रतिनिधि संगठन “ब्राह्मण समाज महासंघ” के प्रतिनिधि मंडल ने आज राजधानी में भगवान श्री परशुराम चौक की मांग को लेकर एक मांग पत्र मेयर सुनील उनियाल गामा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के तीस लाख ब्राह्मण बंधुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगवान श्री विष्णु जी के अवतार परशुराम जी के सम्मान में राजधानी में परशुराम चौक की स्थापना की जाए। मेयर गामा जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे उक्त मांग को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने मांगपत्र में निरंजनपुर मंडी समिति के चौराहे को परशुराम चौक करने का सुझाव रखा है। ज्ञापन देने से पूर्व महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर जी का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण समाज महासंघ के संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महामंत्री शशि शर्मा, डा. वी डी शर्मा, पंडित राम प्रसाद गौतम, थानेश्वर उपाध्याय, मनमोहन शर्मा, राजकुमार शर्मा, रूपचंद शर्मा, प्रभात डंडरियाल, आदि शामिल थे।