समाज में सनातन मूल्यों की करेंगे पुन: स्थापना: शर्मा 

0
247

संकल्प के साथ मैदान में उतरा एकम सनातन भारत दल

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार के जयराम आश्रम में नए-नए गठित हुए राजनैतिक दल एकम सनातन भारत की प्रथम अधिवेशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में देश भर से आए दल के एक हजार से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस पार्टी की घोषणा 27 मार्च को जम्मू से की गई थी

अंकुर शर्मा वही हैं, जिन्होंने जम्मू में सभी राजनीतिक पार्टियों व सरकारों की ओर से रौशनी एक्ट बना कर चलाए जा रहे ‘लैंड जिहाद’ को हाईकोर्ट से खत्म करवाया। यही नहीं 2018 में कश्मीर घाटी में मुस्लिमों के अल्पसंख्यक अधिकार को समाप्त करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी अंकुर शर्मा ने ही करवाया, जिसे केंद्र की मोदी सरकार आज तक लागू नहीं कर पाई है। माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने का केस भी एडवोकेट अंकुर शर्मा ही लड़ रहे हैं। इस दल के अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा का कहना है कि स्वतंत्रता के बाद सनातन मूल्यों व मानकों को सामने रख कर चुनाव में उतरने वाली यह एकमात्र राजनीति पार्टी है। पार्टी ने अपने ‘सप्त-सिद्धांत’ घोषित कर यह स्पष्ट कर दिया है कि हम किन मूल्यों को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं। हमारा घोषणा पत्र अभी आना बाकी है, जिसके लिए हमने अपने सदस्यों के साथ बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया है। इसके लिए देश के कोने-कोने से जनता की राय लेने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। इस कार्यक्रम के अवसर पर संदीप देव, अमरदीप, वरिष्ठ कार्यकर्ता एकम सनातन भारत दल एवम देश के विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।