डीआईजी दलीप सिंह कुंवर व उनकी टीम हुई सम्मानित

0
225

बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे पर किया गया सम्मान

देहरादून। प्रेम नगर क्षेत्रांतर्गत हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के त्वरित खुलासे पर स्थानीय जनता तथा प्रेम नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से सांसद टिहरी तथा अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुंवार व घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों की ओर से डीआईजी के निर्देशन में जनपद पुलिस की ओर से अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रेम नगर में बुजुर्ग महिला के ब्लाइंड मर्डर केस के त्वरित खुलासे पर पूरी टीम की प्रशंसा की तथा बताया कि इससे पुलिस के प्रति उनका विश्वास और बढ़ा है तथा पुलिस के सानिध्य में वह स्वयं को और अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस का मनोबल ऊंचा होता है साथ ही पुलिस व जनता के बीच का आपसी विश्वास बढ़ता है।  वर्तमान में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, डीआईजी ने लोगों से इसमें आगे आते हुए सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। सम्मान कार्यक्रम के दौरान सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर आशीष भारद्वाज, प्रभारी एसओजी देहरादून मुकेश त्यागी, थानाध्यक्ष प्रेम नगर पीडी भट्ट, पार्षद कैंट बोर्ड विनोद पवार , अन्य तथा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।