गुप्तकाशी-केदारनाथ मार्ग से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी ।

0
194

रूद्रप्रयाग। चैकिंग के दौरान रूद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक कार से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पुलिस लगातार संधिग्धों की तलाश में लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने
भैंसाडी, गुप्तकाशी-केदारनाथ यात्रा मार्ग में एक काले रंग की सेंट्रो कार संख्या- यूके 13-1124 से एक पेटी एमएलडी व्हिस्की के 48 पव्वे, दो पेटी एमएलडी व्हिस्की के 48 पव्वे, पांच पेटी में सोलमेट व्हिस्की के 240 पव्वे तथा चार पेटी सोलमेट व्हिस्की के 96 पव्वे (कुल 12 पेटी विदेशी मदीरा) बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कियाय है। जिनके नाम नागचंद पुत्र कुंदन सिंह निवासी बधाणीताल तहसील जखोली व जितेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह पुंडीर निवासी मक्कूमठ तहसील ऊखीमठ बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गयी अवैध शराब गुप्तकाशी, गौरीकुंड आदि स्थानों में अवैध बिक्री के लिए ले जायी जा रही थी।