ब्राह्मण समिति ने अक्षय तृतिया, भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन-पूजन किया
देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की ओर से अक्षय तृतिया, भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में व उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की कुशलता और समस्त जगत के कल्याण के लिए जीएमएस रोड कांवली स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजन व हवन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेणु व पवन शर्मा तथा उपस्थित सभी सदस्यों को संकल्प दिलवा कर नवग्रह की पूजा, परशुराम स्रोत्र का पाठ किया। इसके उपरांत संकटमोचक रुद्रावतार भगवान राम के परम भक्त भगवान हनुमान जी की आराधना करते हुए संगीतमय सुंदरकांड का पाठ उत्तराखंडः के प्रख्यात भजन गायक पंडित संजय शर्मा ने मधुर भजनों से सम्पूर्ण वातावरण में भक्ति रस की आभा से परिपूर्ण किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा व संरक्षक रामनरेश शर्मा, मेयर सुनील उनियाल गामा, लालचन्द शर्मा ने मुख्य यजमान को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह के रूप में श्री परशुराम जी का फरसा व समिति की पत्रिका प्रदान की। कार्यक्रम के सहयोगी आरएन शर्मा, वीके शर्मा, डॉ रचना शर्मा, आशीष गौड, डॉ अजय वशिष्ठ, विजय जोशी, रमेशचन्द्र मिश्रा, डीके शर्मा, अनुपम शर्मा आदि को भी अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। समिति प्रबंधक व केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा की जो राम को लाए है ऐसे दिव्य संत पदमविभूषण जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज हम सब के साथ राम नाम की महिमा की अमृत वर्षा से हमारी इस द्रोण नगरी को राममय करेंगे। कार्यक्रम में श्री गुरुराम राय दरबार, ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, श्री श्री बाला जी सेवा समिति, खाटू श्याम सेवा मंडल, श्री केदारनाथ सेवा समिति, हिन्दू क्रांति दल, गोपाल संगीत मंच, श्री जगन्नाथ मन्दिर सेवा समिति, बाबा बालकनाथ आयोजन समिति, श्री पृथ्वीनाथ मन्दिर सेवा दल के प्रतिनिधि व युवा नेता वैभव वालिया, अशोक पांडे, गिरधर शर्मा व डीडी शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर अमृता शर्मा, आभा बड़थ्थवाल, पंडित सुबस्चन्द सतपति, रुचि शर्मा, सुशीला शर्मा, विजय जोशी, अनुराग गौड, वासु वशिष्ठ, डॉ रचना शर्मा, डॉ अजय वशिष्ठ, रुक्मणी शर्मा, राजगीता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।