विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 28 मई को

0
340

300 युवक-युवतियों की ओर से कराया गया है रजिस्ट्रेशन: गोयल

देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ के महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि भारतीय वैश्य महासंघ का गठन वर्ष 2015 में वैश्य समाज (जिसमें लगभग वैश्य समाज की 400 उपजातियां सम्मिलित हैं) के उत्थान व वैश्य समाज की सभी उपजातियों को एक मंच पर एकत्रित करने तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। उसी दिशा में भारतीय वैश्य महासंघ निरंतर प्रयत्नशील रहा है। ऐसे ही रचनात्मक कार्यों की कड़ी में वैश्य महासंघ द्वारा 28 मई को विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने  बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था की ओर से 28 मई को छठवां वैश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवती अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर विवाह के लिए अपना योग्य जीवनसाथी चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 700 युवक-युवतियों की ओर से परिचय सम्मेलन में भाग लिए जाने की संभावना है।सम्मेलन में लगभग 300 युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन संस्था द्वारा अभी तक किए जा चुके हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानगर महिला मंडल अध्यक्ष रमा गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल, महावीर प्रसाद गुप्ता,अजय गर्ग,सुधीर अग्रवाल,देवेंद्र गोयल, राधेश्याम गोयल, संजय गर्ग,नीरज गुप्ता,अरुण लता गोयल,अनू गोयल,मीनाक्षी अग्रवाल,जीएमएस मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,शिखर कुच्छल महासचिव,संजय गर्ग सह सचिव एवम मीडिया प्रभारी,अंजू अग्रवाल महिला सह सचिव,आदि उपस्थित थे।