परशुराम जयंती निकाली शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की

0
244

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन एवं मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा के नेतृत्व में पलटन बाज़ार में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर वैदिक ब्राहमण सभा द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा के अवसर पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के पद अधिकारियों एवं व्यापारीयों द्वारा आज परशुराम जयन्ती के शुभ अवसर पर फूलों की वर्षा करी और सभी धरमप्रेमियों को जल पान वितरित किया । इस अवसर पर संरक्षक सुशील अग्रवाल, युवा संरक्षक अर्चित डावर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, महामंत्री पंकज डिढ़ान, सचिव विनय नगपाल, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा महानांत्री दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, अमित नरूला, संयोजक दीपू नागपाल, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक केवल कुमार अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।