उत्तराखंड को बनाएंगे उत्कृष्ट प्रदेश: सतपाल महाराज

0
260

जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त 175 आवेदनों से 82 का मौके पर ही हुआ निस्तारण

नारसन ब्लॉक में लोनिवि की 1 करोड़ 83 लाख की योजनाओं का लोकार्पण

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को ब्लॉक नारसन में कुल 1 करोड़ 82 लाख 78 हजार रूपए की लागत से निर्मित-लोक निर्माण विभाग की ओर से राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र मंगलौर के ग्राम टान्डा भनेडा में आंतरिक मार्गों का सीसी इंटरलॉकिंग टाईल्स/पीसी द्वारा निर्माण, विधान सभा क्षेत्र मंगलौर के ग्राम लिब्बरहेडी-भरतपुर में देवभूमि पब्लिक स्कूल के समीप नहर की ओर बाईपास तक मार्गों का सीसी इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में विकास खंड खानपुर के ग्राम लालचंद वाला में राजकीय नलकूप के निर्माण का लोकार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण करने के पश्चात सरकार जनता के द्वार हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं भयमुक्त समाज कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में हम विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं तथा विकास के मामले में हमने एक नई मिसाल पेश की है। हमने मंगलौर-देबबंद मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम से, मंगलौर-झबरेड़ा-सहारनपुर मोटर मार्ग का नाम राजा विजय सिंह के नाम से, आसफनगर-इकबालपुर मोटर मार्ग का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से, पुहाना झबरेड़ा-गुरुकुल नारसन मोटर मार्ग का नाम डॉ भीम राव अम्बेडकर के नाम से रखने के साथ ही आजादनगर-पनियाल मार्ग का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से रखा है। कैबिनेट मंत्री महाराज एवं विशिष्ट महानुभावों का नारसन ब्लॉक परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी, झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार, सुशील राठी चेयरमैन गन्ना समिति, ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कवीन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित संबंधित पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे।