विजिलेंस निदेशक ने दिए टोल फ्री नंबर 1064 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश
देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय में निदेशक सतर्कता अधिष्ठान अमित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टोल फ्री नंबर 1064 के 1 वर्ष पूर्ण होने पर व्हिसिलब्लोवर, आरटीआई एक्टीविस्ट, सतर्कता अधिष्ठान से सेवानिवृत्त अधिकारियों, मानव अधिकार के सक्रिय सदस्यों के साथ अपने अनुभवों, चुनौतियो व समाधान की राह के संबंध में सामाजिक सचेतना सम्मेलन के साथ ही विगत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के लिए टोल फ्री नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार से संबंधित प्राप्त सूचना पर सतर्कता अधिष्ठान की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए कई भ्रष्टाचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किए जाने के संबंध में गोष्ठी आयोजित कर विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी मे शामिल अनुभवी व्यक्तियों की ओर से सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड की ओर से टोल फ्री नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार से संबंधित प्राप्त सूचना पर सतर्कता अधिष्ठान की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया की प्रशंसा की गई और साथ ही यह अपेक्षा की गई कि सतर्कता अधिष्ठान की ओर से समय-समय पर नुक्कड़ नाटको के माध्यम के अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी-प्राईवेट वाहनो पर टोल फ्री 1064 के स्ट्रीकर चस्पा कर 1064 टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे आम जनता में जागरुकता आए, इसके अतिरिक्त व्हिसल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट, के अंतर्गत शिकायकर्ता को किस प्रकार सुरक्षा दी जाए पर भी विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी के समापन पर निदेशक की ओर से सभी आमंत्रित व्यक्तियो का आभार व्यक्त करने के साथ ही सभी लोगों को समृति चिह्न भेट किए गए औऱ भविष्य में उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किए जाने के लिए संबंधित सतर्कता सैक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून रेनु लोहानी, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता मुख्यालय एसएस सामंत के साथ सतर्कता सैक्टर देहरादून-हल्द्वानी पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों ने भी गोष्ठी में प्रतिभाग किया।