उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

दोबारा अतिक्रमण मिला तो दुगुना चालान के साथ होगी कानूनी कार्यवाही

जिलाधिकारी सोनिका ने सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकान से बाहर रखे हुए पाए जाने पर बुधवार से 10 हजार का चालान तथा एक बार अतिक्रमणमुक्त किए गए स्थान पर दुबारा अतिक्रमण करने पर दुगुने चालान के साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम,  पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला, द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड-क्रास रोड, तृतीय सर्वे चौक से कृषाली चौक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक से बड़ोवाला चौक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। प्रथम जोन में 17 स्थानों, द्वितीय जोन में 4 स्थानों, तृतीय जोन में 8 स्थानों, चतुर्थ जोन में 20.स्थानों तथा पांचवे जोन में 6 चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पहले चरण में चिन्हित 55 स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई। नगर निगम की ओर से कुल 103 चालान करते हुए लगभग 60 हजार 500 अर्थदंड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम की ओर से 75 चालान करते हुए लगभग धनराशि 39 हजार रूपए के अर्थदंड की कार्यवाही की गयी तथा 2 ट्रक व 1 ट्रैक्टर ट्राली सामान जब्त किया। जिलाधिकारी ने संबंधित टीमों को निर्देशित किया कि कल से फुटपाथ एवं सड़क पर दुकान लगाते हुए पाए जाने पर दुगुना चालान के साथ होगी कानूनी कार्यवाही कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन दुकानदारों की ओर से अपना सामान दुकान से बाहर रखा जाता है उनके विरूद्ध 10 हजार का चालान तथा एक बार अतिक्रमणमुक्त किए गए स्थान पर दुबारा अतिक्रमण करने पर दुगुने चालान के साथ ही कानूनी कार्यवाही करेंगे।

Related Articles

Back to top button