शुरू हुआ मुलाकातों का दौर, सांसद पीएल पुनिया ने की नेताओं से चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है, जिसे देखते हुए हाईकमान में पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा है। शनिवार को पीएल पुनिया देहरादून पहुंचे जहां उनका कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने बारी बारी से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर चर्चा भी की रविवार को कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षों के साथ भी पूर्णिया बैठक लेंगे। उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण वोहरा ने बताया कि कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया उत्तराखंड के हालातों पर नजर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है उसको लेकर पार्टी की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश और देश में जो कुछ घट रहा है उसको लेकर भी पर्यवेक्षक और प्रभारी लगातार नजर रखते हुए और कार्यकर्ताओं व नेताओं से सलाह मशवरा किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष म्हारा ने कहा कि पार्टी में कुछ नेताओं को कई चीजों को लेकर असंतोष है, इस विषय पर भी बातचीत हो रही है जिसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पीएल पुनिया देहरादून पहुंचे हैं। इस संबंध में रविवार को एक बैठक आयोजित की जा रही है, इस बैठक में जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसे सभी को मान्य होगा। शनिवार को देहरादून पहुंचने के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने बारी-बारी से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर चर्चा भी की रविवार को कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षों के साथ भी पूर्णिया बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का काम करेंगे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पीएल पुनिया का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, हिमांशु गावा, रकित वालिया, विजय सारस्वत, लाल चंद शर्मा, आईटी जिलाध्यक्ष विकास नेगी आदि मौजूद रहे।