सामाजिक समरसता का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद के समरसता विभाग के द्वारा स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम राजपुर रोड पर सामाजिक समरसता का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान आलोक दून यूनिवर्सिटी की कुलपति सुरेखा डंगवाल रिटायर्ड आईएएस सुवर्धन ,कुसुम कंडवाल अध्यक्ष राज्य महिला आयोग मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार सामाजिक समरसता के कार्यक्रम में स्वामी श्री राम तीर्थ मिशन आश्रम राजपुर रोड पर अपने बौद्धिक से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसमें बड़े महत्वपूर्ण विषय को लेते हुए। विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के तत्वाधान में गणतंत्र के महानायक, भारतीय संविधान के निर्माता, गरीबों के मसीहा, बोधिसत्व एवं समाज सुधारक भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती का आयोजन देहरादून मे किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता आलोक केंद्रीय कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका संविधान ही आज का शास्त्र व समिति है, और हम आरक्षण की चोरी धर्मान्तरित लोगों के लिए नहीं होने देंगे, राम चरित्र मानस का अपमान किसी खलनायक की टिप्पणी को आधार बनाना, भीम आर्मी का एजेंडा है रामजी ने तो जाति मे छोटे बड़े का निषेध किया है। केवटराज और शबरी का उदाहरण है। केंद्रीय कार्याध्यक्ष ने कहा की सामाजिक भेदभाव छोड़कर -शैक्षणिक कौशल स्वास्थ्य व्यापार उद्योग में भी अनुसूचित समाज को कारोबार देना होगा परिवार प्रबोधन द्वारा लव जिहाद धर्मांतरण को रोकना घर वापसी तेज करना होगा । केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक ने उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा की धामी सरकार ने प्रदेश मे समान नागरिक संहिता को लागू करके उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनाने का सपना जो देखा है निश्चित ही वो पूरा होगा सिन्हा ने कहा की उत्तराखंड विश्व का आध्यात्मिक गुरु है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक माननीय शैलेंद्र जी,अनिल नंदा, सुरेंद्र मित्तल, नवीन गुप्ता, पुनीत मित्तल, विहिप प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद , प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, अंकुर कुमार, बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा आलोक सिन्हा, विशाल चौधरी श्याम शर्मा, वह इस महान कार्यक्रम के सूत्रधार क्षेत्र समरसता प्रमुख श्रीमान विरेन्द्र , सुधीर कुमार संजीव बालियान विजय मिश्रा, अजय भारती, डॉ विपुल कंडवाल अन्य सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।