क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष व एसएसआई निलंबित

0
355

ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर दोनों उप निरीक्षकों पर हुई कार्यवाही

देहरादून। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर एवं थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में छात्रों के बीच आपस में हुई मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन सत्येंद्र भाटी तथा रात्रि अधिकारी एसएसआई राकेश पंवार द्वारा घटनास्थल पर न जाकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दोनों उप निरीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बता दें कि देर रात 11 से 11:30 के बीच क्लेमेंटाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो गाड़ी दिख रही है. कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक की हालत काफी गंभीर है। मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देहरादून में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खुलेआम दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं। बीते दिन जहां देर शाम प्रेम नगर में एक हत्या हुई तो वहीं दूसरी देर रात क्लेमेंटाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस बीच पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप भी लगने शुरू हुए तो पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर हरकत में आ गए। उन्होने थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में छात्रों के बीच आपस में हुई मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन सत्येंद्र भाटी तथा रात्रि अधिकारी एसएसआई राकेश पंवार द्वारा घटनास्थल पर न जाकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर  दोनों उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

चौकी प्रभारी इंद्रानगर को किया निलंबित

देहरादून। चौकी इंद्रानगर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान पर हुई तोड़फोड़ की घटना की तहरीर चौकी इंद्रानगर पर देने पर तहरीर पर कोई कार्यवाही ना करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर पुलिस उप महानिरीक्षक की ओर से चौकी प्रभारी इंद्रानगर उप निरीक्षक विकसित पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।