पंजाब नैशनल बैंक के 129 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण।

0
405

देहरादून 12 अप्रैल । पंजाब नैशनल बैंक के 129 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून मंडल के मंडल प्रमुख यशपाल राजपूत, एवं सुनील सखूजा- उप अंचल प्रबन्धक महोदय द्वारा पंजाब नैशनल बैंक शाखा सुभाष नगर आर्य इंटर कालेज के प्रागंण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें उन्होंने आम, मौसम्बी, जामुन जैसे फलों के साथ हारश्रृंगार फूल आदि के वृक्ष लगाए ।
कार्यक्रम को संबोधित किया एवम पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना और संस्थापक के बारे में जानकारी दी। राजपूत जी एवं उप अंचल प्रबन्धक महोदय ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को चाकलेट उपहार देकर पंजाब नैशनल बैंक का स्थापना दिवस उत्सव मनाया ।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय के उप मंडल प्रमुख श्री प्रियरंजन, सुभाष नगर शाखा प्रबंधक मलिक साहब आर्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र रावत जी के साथ उनका पूरा स्टाफ उपस्थित था ।