हथियाबंद बदमाशों ने दिया स्कूल संचालक के घर वारदात को अंजाम
घर की महिलाओं को धमकाकर गहने व नगदी लूटी
देहरादून। हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल संचालक के घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी लूट ली। मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही एसपी सिटी सरिता डोभाल, नेहरू कालोनी थाना प्रभारी लोकेन्द्र बहुगुणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग अभियान चला दिया है। नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत सी ब्लाक निवासी एमडीडीए से सेवानिवृत्त पीके अग्रवाल का पुत्र क्षेत्र में ही सेंट एनी पब्लिक स्कूल चलाता है। मंगलवार की दोपहर सवा बारह बजे पीके अग्रवाल की पत्नी सुनीता व पुत्री रश्मि घर के आंगन में बैठी थी तथा पीके अग्रवाल तबियत ठीक न होने के कारण कमरे में लेटे हुए थे। इसी दौरान चार बदमाश घर में घुस गये। बदमाशों में से एक के हाथ में तमंचा व तीन के हाथों में चाकू थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही सुनीता व रश्मि को हथियारों के दम पर धमकाया जिसके बाद सुनीता अग्रवाल ने अपने कान के कुंडल, चार कंगन, टाप्स बदमाशों को उतार कर दे दिये तथा रश्मि ने भी अपने पहने हुए गहने बदमाशों को दे दिये। इस दौरान बदमाशों ने सुनीता अग्रवाल से दो हजार रूपये नगद व रश्मि से दस हजार रूपये नगद भी छीन लिये। दिनदहाडे हुई लूट की घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी सरिता डोभाल, नेहरू कालोनी थाना प्रभारी लोकेन्द्र बहुगुणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बदमाश संभवत: दुपहिया वाहन से फरार हुए थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों में एक बदमाश लंगडाकर चल रहा था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पायी थी।