नगर निगम के लव फॉर दी सिटी देहरादून का हुआ समापन
देहरादू। नगर निगम की ओर से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च माह में की गई थी जिसका सोमवार को नगर निगम सभागार में प्रतिभागियों को सम्मानित कर समापन किया गया। देहरादून के छप्पन भोग के नजदीक, ईसी रोड एवं आईटीआई पटेल नगर की दीवारों पर चित्रकला की गई। सोमवार को नगर निगम की ओर से पहले तीन विजेताओं के लिए रुपए 40 हजार रुपए, 30 हजार रुपए और 20 हजार रुपए पुरस्कार एवं अन्य 7 विजेताओं के लिए रुपए 5 हजार रुपए प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून राजधानी के साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है और स्वच्छता के प्रति हमारी प्रथम जिम्मेदारी होने के नाते हमारा पहला फर्ज बनता है कि देहरादून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूर्ण तरह कार्य भी करें। इसी को ध्यान मे रखते हुए वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। नगर निगम की ओर से ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम कर शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हे पोस्टर या पान गुटके से खराब वा बदरंग कर दिया जाता है को चित्रकला के माध्यम से दुनिया के पेंटिंग के साथ आगे ले करके आया जाएगा। इस कार्यक्रम के विजेताओं का चयन सतपाल सिंह गांधी, कर्नल रिटायर विजय दुगल एवं अभिषेक वर्मा की ओर से किया गया। रुपए 5 हजार रुपए प्रति सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभागियों में शबीना, राहुल कुमार, काजल सिंह, रवि कुमार, हिमानी डांगी, दैनिस और मनीषा रावत शामिल रहे। प्रथम पुरस्कार विशाल पाल, द्वितीय पुरस्कार सौरभ कुमार और तृतीय पुरस्कार डॉ दीपजीत और नीलोथा पाल नाथ रहे। इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना,पूजा , मिताली और ओसनीका मौजूद रहे।