श्याम भजन संध्या जमकर झूमे श्रद्धालु

0
243

देहरादून। श्याम प्रेमी परिवार की ओर से शनिवार को तृतीय श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन पटेल नगर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धूमधाम एवं हर्षाउल्लास से आयोजित की गई श्याम संध्या में आयोजक मंडल में मुख्य रूप से आयोजक श्याम प्रेमी परिवार गढ़ी गंगे दीपक गर्ग, अंकुश अग्रवाल, अरविंद वायल, संजय अग्रवाल आदि एवं सभी श्याम प्रेमी परिवार मौजूद रहे। भजन संध्या में मिलिंद गुप्ता मेरठ, पुलकित शर्मा कानपुर, कुमारी पिंकी नारायण बरेली वालों ने देर रात तक मधुर भजनों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए रखा।