भारत-बंगलादेश सीमा पर रोमांचित हुआ क्षण

0
239

देहरादून। प्रवासी भारतीयों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के कार्यरत अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून के अध्यक्ष एस एस कोठियाल के नेतृत्व में 54 सदस्यीय दल द्वारा आज भारत-बंगलादेश की फुलवारी सीमा पर तैनात सुरक्षा दलों के अधिकारियों से वार्ता के दौरान भारतीय दल के सदस्य रोमांचित हो गये। भारत माता की जयघोष के नारों से वातावरण भी रोमांचित हो गया। इस अवसर अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून के पदाधिकारियों द्वारा सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से मिलकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के उद्देश्य से अवगत कराया। वहीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून के 54 सदस्यीय दल का स्वागत कर सीमा की बारिकियों की जानकारी दी तथा बाडर पर कृत कार्यों से भी अवगत करवाया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के अध्यक्ष एस कोठियाल ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से अनौपचारिक देवभूमि उत्तराखंड में पधारने का भी निमंत्रण दिया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के 54 सदस्यीय दल में दयानंद चंदौला, आदेश शुक्ला, अशोक शर्मा, अजीत तोमर, पीएस डंगवाल, कैप्टन सुधांशु कुकरेती, शकुन्तला चंदोला, जेपी सेमवाल, अरुण शेखर बहुगुणा, धनपति कोठियाल, शैल बिष्ट, मंजू सेमवाल, उर्वशी नौटियाल, केके नैथानी, मंजू भट्ट, कुसुम कोठियाल, अरुणा डंगवाल, अभिषेक बौड़ाई, साधना बहुगुणा आदि उपस्थित थे।