लोकतंत्र और संविधान का गला घोट रही है भाजपा सरकार: माहरा
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता को संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने संबोधित किया। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि जिस तरह देश में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान का गला घोटा जा रहा है एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष का दमन करने के लिए किया जा रहा है इसके मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस 30 अप्रैल तक ‘जयभारत सत्याग्रह’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसमें ब्लॉक स्तर पर चाय पर चर्चा, नुक्कड सभाएं, ब्लॉक स्तर पर पत्रकार वार्ता इत्यादी कार्यक्रम किए जाएंगे। माहरा ने कहा कि देशभर में भाजपा के नेताओं द्वारा कई मौको पर सार्वजनिक पटल से असंसदीय शब्दावली का प्रयोग किया गया, बिना किसी आधार के विपक्षी दलों के नेताओं पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये गये एवं अनर्गल बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल किया गया उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे तमाम विवादास्पद बयानों को एकत्रित कर जिले स्तर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी। माहरा ने कहा कि रैलियों के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा, जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत ही प्रतिदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को (आज की चिट्ठी) कार्यक्रम के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजा जाएगा। पत्रकार वार्ता का दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साथियों सहित मंच से आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ज्वंलत मुददों को डेटा के साथ प्रेषित किया जाएगा। मुददो का जिक्र करते हुए नवप्रभात ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढते अपराध ध्वस्त कानून व्यवस्था बेरोजगारी, मंहगाई, सेना में रिक्त पद सीमा सुरक्षा, किसान समस्या, सामाजिक ताने बाने से छेडछाड़, अनुसूचित जाति-जनजाति पर बढते अत्याचार इत्यादी समस्याओं की ओर सत्तासीनों का ध्यान आर्कषित करना आज की चिट्ठी कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य। पत्रकारवार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर गोगी, विरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, शीशपाल बिष्ट, महेन्द्र नेगी गुरूजी, राजेश चमोली मौजूद रहे।