मंगल उच्चारण और मंत्रों से गुंजायमान हुई द्रोण नगरी
देहरादून 4मार्च । महावीर जयंती के अवसर पर शहर के सभी जैन मंदिरों में सामूहिक प्रक्षाल एवं शांति धारा सामूहिक महावीर जिन पूजन के मंगल उच्चारण और मंत्रों से गुंजायमान हुए और सभी ने बड़े धूमधाम पूजन किया।
जैन मिलन के तत्वावधान में दून चिकित्सालय में फल वितरण किया गया। तत्पश्चात जैन धर्मशाला गांधी रोड पर श्री मनोहर लाल जैन धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया। इसके पश्चात जैन भवन से ही शोभा यात्रा में भगवान को साथ लेकर चलने वालों के पात्रों का चयन किया गया तत्पश्चात श्रीजी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। इस अवसर पर पूरा नगर में तोरण द्वार से सजाया गया और विभिन्न तरह की झांकियां बैंड बाजे शोभायात्रा में शामिल की गई। जगह जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभा यात्रा का स्वागत राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारियों ने भी किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान महावीर ने समाज के सुधार और लोगों के कल्याण के लिए उपदेश दिए। भगवान महावीर का संदेश दया मानव धर्म का मूल मंत्र है दया शून्य धर्म हो ही नहीं सकता दूसरों की भलाई में अपनी भलाई निहित है खुद जियो और दूसरों को भी जीने दो अपनी ताकत और बहादुरी को दूसरों की सहायता और भलाई के लिए काम में लाओ। भगवान महावीर ने सभी को अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया। सौरभ सागर सेवा समिति की ओर से श्री जी की आरती की गई तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला इसके लिए संपूर्ण जैन समाज उनका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, संदीप जैन मंत्री जैन भवन, बीना जैन, सचिन जैन, मनीष जैन, आशीष जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, सुनील जैन, उत्सव समिति संयोजक आशीष जैन, अर्जुन जैन, प्रवीण जैन, रुढामल जैन, नीरज जैन, राजीव जैन, पूनम जैन, रीना सिंघल, मोनिका जैन, सिम्मी जैन,
ममता जैन अलका जैन, फकीर चंद जैन,गोपाल सिंघल मौजूद रहे।