वृहद स्तर पर स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा: भट्ट

0
171

पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक तय किए गए कार्यक्रम

देहरादून। भाजपा अपने स्थापना दिवस पर जिले से लेकर बूथ स्तर तक वृहद कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। पार्टी स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि कार्यकर्ताओं के लिए इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे। इस अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त पार्टी अम्बेडकर जयंती तक सामाजिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि  पार्टी ने लंबा सफर तय कर इन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है और अब इस दिन को अधिक खास बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय समेत सभी पार्टी कार्यालयों में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किये जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। संगठन 6 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ पार्टी की स्थापना से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर संगठन 4 से 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश एवं केंद्र सरकार के गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की जाएगी।