णमोकार मंत्र का पाठ एवं भजन कीर्तन किया
देहरादून। देवाधिदेव वर्तमान शासननायक 24वें अंतिम क्रांतिकारी तीर्थंकर श्री 1008 महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक गांधी रोड जैन धर्मशाला, झण्डा बाजार जैन मंदिर जैन मंदिर माजरा मे मनाया गया।
महावीर जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर महिला जैन मिलन चेतना एवम् जैन मिलन सुभाष नगर द्वारा प्रातः काल में शांतिधारा,पूजन किया गया एवम संध्या काल में भक्तांबर जी का पाठ,भजन संध्या और सामूहिक आरती की गई।इसी कर्म में जैन मिलन द्वारा मासिक मिलन एवं महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में णमोकार मंत्र का पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी कड़ी मे महिला जैन मिलन मूकमाटी द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष में “भगवान महावीर का गर्भ व जन्म कल्याणक नृत्य नाटिका” प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर वंदना से की गई। महावीर भगवान के जीवनकाल पर आधारित प्रश्नोत्तरी की गई। इसी श्रंखला मे निमिषा जैन के निर्देशन मे “जैन संस्कारों का महत्व” नामक नाटिका का मंचन क्लेमेंटाउन पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन भवन के मंत्री संदीप जैन ने बताया कल प्रातः रथयात्रा में श्रीजी को लेकर रथ पर बैठने वाले पात्रों का चयन बोली द्वारा करके जैन धर्मशाला से रथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी। इस अवसर पर, मूकमाटी की अध्यक्ष पूनम जैन सरिता जैन,श्रद्धा जैन, प्राची जैन,उत्सव समिति के संयोजक आशीष जैन,अर्जुन जैन, उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन, सुप्रिया जैन, सुनीता जैन, सुनैना जैन, रेखा जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, अनुपमा जैन, पायल जैन, ज्योति जैन, रुकमणी जैन, मोनू जैन जैन मिलन सुभाष नगर के अध्यक्ष,गोपाल सिंघल,मंत्री फ़कीर चंद जैन,आदिश जैन,दीपक जैन,अभिषेक जैन जैन मिलन चेतना की अध्यक्ष सारिका जैन,पूनम जैन रीना सिंघल,पिंकी जैन, रिचा जैन,मालती जैन,लालतेश जैन,एवम सदस्य सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद रहे।