महावीर निर्वाण उत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का लिया संकल्प।

0
306

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 का 25वां क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित

देहरादून। भारतीय जैन मिलन की क्षेत्र की 25वीं क्षेत्रीय अधिवेशन गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, देवबन्द, नकुड इत्यादि से पधारे 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने आकर जैन मिलन आंदोलन को गतिशील तथा प्रभावी बनाने एवं समाज के सम्मुख विद्यगान समस्याओं पर गंगीर विचार-विमर्श व चिन्तन किया। तोरण द्वारों से सजी देहरादून नगरी ऐसी लग रही थी मानो पूरा जैन समाज एक सूत्र में बंधकर आज यहां एकत्र हो। अधिवेशन का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अविनाश जैन और जैन धर्म की विभिन्न आमनाओं द्वारा मान्य पंचरंगी ध्वज फहराकर किया गया।क्षे

त्रीय महामंत्री वीर डॉ. संजय जैन की ओर से संचालन किया तथा अतिथियों पदाधिकारियों को मंचासीन कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय जैन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आगन्तुकों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मैं आपका स्वागत करते हुए अभिभूत हूं। गर्व से कहो हम जैन हैं विषय पर शाखाओं की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा करता हूं। आवश्यकता है शासन-प्रशासन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की। क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉ. संजय जैन ने शाखाओं की ओर से किए गए वर्षभर के कार्यों एवं उपलब्धियों का लेखा-जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन अतिवीर अजय जैन द्वारा जैनत्तर समाज में अपनी पहचान बनाने वालों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चन्द जैन ने कहा किं जैन धर्म अनादि अनंत है, इसका एक समृद्धिशाली इतिहास रहा है। हमें अपने महापुरूषों को याद रखना होगा। विशिष्ट संरक्षक वीर सुरेश जैन रितुराज ने भगवान महावीर के 2550वें वर्ष में एवं भगवान महावीर के उपदेशों सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक तीर्थंकर महावीर जन जागरण रथ पूरे देश में चलाने हेतु सदन में संकल्प दिलाया। अधिवेशन के मुख्य संयोजक संदीप जैन, शाखा अध्यक्ष प्रदीप जैन, अलका जैन, नवीन जैन, ममलेश जैन व अन्य संयोजकों की ओर से भव्य व्यवस्था की गई। अधिवेशन में  जैन मिलन सुभाष नगर के अध्यक्ष वीर गोपाल सिंघल,मंत्री वीर फकीर चंदजैन,सुनील जैन,मुकेश जैन,अशीष जैन,वीरांगना पूनम जैन,सारिका जैन, राकेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे